पंजाबः 5 किलो अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दी जानकारी

पंजाबः 5 किलो अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार
पंजाबः 5 किलो अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

मोहाली : पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत डीजीपी गौरव यादव लगातार एक्शन के मूड में दिखाई दे रहे है। वहीं आज पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है। खमाणों पुलिस ने वीरवार को 5 किलो अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बद्दोवाल निवासी राजविंदर सिंह के तौर पर हुई है।

तालाशी दौरान बरामद की 5 किलो अफीम

रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर की ओर से जारी प्रेस वार्ता की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि एएसआई तरणजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने खमाणों-लुधियाना मार्ग पर नाका लगाया, जहां सफेद रंग की बिना नंबर एक्टिवा को चेकिंग के लिए से रोका। जब पुलिस दल ने संदेह के आधार पर एक्टिवा सवार राजविंदर सिंह की तलाशी ली तो उसके कब्जे से पांच किलो अफीम बरामद हुई। 

आरोपी खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ खमाणों थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया। एसएसपी डॉ रवजोत कौर ग्रेवाल ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश करके मादक पदार्थ के स्रोत के बारे में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।