इनोसेंट हार्टस में माहौल हुआ भक्तिमय; बच्चों ने मधुर स्वर में गाए भजन और शबद

इनोसेंट हार्टस में माहौल हुआ भक्तिमय; बच्चों ने मधुर स्वर में गाए भजन और शबद

जालंधर/विजयः इनोसेंट हार्टस में कैंट जंडियाला रोड तथा कपूरथला रोड स्थित स्कूल में बच्चों ने मधुर भजन व शबद गाकर सारा माहौल भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर बच्चों की माताओं तथा दादी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके की गई।

पाँचवी व छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने ओ पालनहारे, निरगुण ओ न्यारे गाकर निर्गुण, निराकार परमात्मा की आराधना की। पायो जी मैंने राम रतन धन पायो भजन गाकर सगुण परमात्मा का स्मरण कर नाम की महिमा का बाख़ान किया है। विनु बोल्यां सब कुछ जानदा शबद गाकर उन्होंने ईश्वर के सर्वज्ञ रूप का ध्यान किया। इही नाम है अधारा शबद गाकर परमपिता परमात्मा को याद किया।

इस अवसर पर कपूरथला रोड स्थित स्कूल में हरलीन गुलरिया (इंचार्ज प्राइमरी व मिडलविंग) तथा कैंट जंडियाला रोड स्थित स्कूल में गुरमीत कौर इंचार्ज (कोऑर्डिनेटर इनोकिड्स) उपस्थित थे। उन्होंने आई हुई माताओं को समझाया कि वे अपने बच्चों को भगवान का धन्यवाद करने के संस्कार अवश्यदें, क्योंकि जब बच्चा एक बार भगवान का धन्यवाद करना सीख जाता है तो बड़ों के प्रति उस बच्चे के मन में कृतज्ञता के भाव अवश्य पोषित होते हैं।

इनोसेंट हार्टस ग्रुप की डिप्टीडायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स शर्मिला नाकरा ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधि करवाने का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों व संस्कारों का समावेश करना है।