आप पार्टी ने बढ़ती महंगाई और डेली नीड्स की चीज़ों पर GST लगाए जाने को लेकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

आप पार्टी ने बढ़ती महंगाई और डेली नीड्स की चीज़ों पर GST लगाए जाने को लेकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

गैस सिलेंडर पर आलू की माला बनाकर किया मंत्रों का जाम, निकाली रोष रैली केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला गुबार

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही विपक्षी राजनीतिक पार्टियां विरोध का नया तरीका ढूंढ कर विरोध प्रदर्शन कर रही है ऊंना में भी आज आप पार्टी ने महंगाई और डेली नीड्स  की चीजों पर जीएसटी लगाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया आप नेताओं ने गैस सिलेंडर को आलू की माला पहनाकर मंत्रों का जाप कर महंगाई को भगाने का अनोखा प्रदर्शन किया।

आप नेताओं ने सिलेंडर को कंधे पर उठाकर रोष रैली निकाली और केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना गुबार निकाला आप नेताओं की माने तो केंद्र सरकार द्वारा महंगाई पर नकेल नहीं कसी जा रही है आए दिन जीएसटी की दरों को बढ़ाया जा रहा है ।अब तो डेली नीड्स की चीजें हो चाहे बच्चों की पढ़ाई का समान हो सब पर जीएसटी लगा दिया गया है आम आदमी पहले ही महंगाई की मार से दबा हुआ है ऐसे में डेली नीड्स की आइटम पर जीएसटी लगाने से उसका और ज्यादा बुरा हाल हो गया है उन्होंने कहा है की सरकार को डेली नीड्स की चीजों पर से जीएसटी को हटाना चाहिए ताकि आम आदमी को थोड़ी राहत मिल सके उन्होंने कहा महंगाई आप पार्टी का मुद्दा नहीं है ।इसमें हम सब को एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। इसलिए हम केंद्र सरकार को जगाने के लिए आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं आज इस मौके पर कुछ लोगों द्वारा आम आदमी पार्टी को भी ज्वाइन किया गया जिनको पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में पटका और सदस्यता दिलाई गई।