भाजपा की कथनी और करनी में अंतर: विजय डोगरा

भाजपा की कथनी और करनी में अंतर: विजय डोगरा

राजबहादुर प्रकरण पर सेहत मंत्री पंजाब को दी नसीहत 

ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता डॉ विजय डोगरा ने आज प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी कि हिमाचल प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए। उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताया उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है चाहे वह किसान बागवान हों, बेरोजगार युवाओं, गृहणीयां हो और महंगाई का मुद्दा हो। 

विजय डोगरा ने कहा की पिछले साढे 4 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में कौन सा ऐसा थे वर्ग है जो अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर नहीं उतरा हो लेकिन प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनकर देखती रही उसका कोई हल व समाधान नहीं ढूंढा अब जबकि प्रदेश के किसान बागवान 5 अगस्त को होने वाले आंदोलन में सरकार को घेरेंगे तो सरकार अब यह कह रही है कि किसान वागवानों के लिए हमने नई नीति बनाई है जिसके तहत हम उन से चर्चा करने जा रहे हैं इस सरकार द्वारा जितने भी फैसले लिए गए वह तुरंत पलट दिए गए इससे यह साबित होता है की सरकार की करनी और कथनी में कितना अंतर है वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी संसद के अंदर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के ऊपर जिस तरह का अभद्र व्यवहार किया है वह बड़ा खेद जनक व दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा की स्मृति ईरानी जब यूपीए सरकार  में कहीं ₹5 सिलेंडर की कीमत भी बढ़ती थी तो सड़कों पर उतर कर कांग्रेस को कोसने का काम करती थीं लेकिन आज जिस तरह से घरेलू गैस के दाम बढ़े हैं रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़े हैं वह इस पर बोलने से कतरा रही हैं । इस से यह साबित होता है कि भाजपा की करनी और कथनी में कितना अंतर है।

स्वास्थ्य मंत्री पंजाब जौड़ेमाजरा को दी नसीहत

प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा ने कहा कि डॉ राज बहादुर एक कुशल चिकित्सक ही नहीं अपितु कुशल प्रशासक भी हैं वह हिमाचल की शान के साथ-साथ हमारे देश की धरोहर भी हैं उनके साथ जिस तरह का अभद्र व्यवहार पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने किया है वह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने इस प्रकरण की निंदा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह किया इस सारे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच की जाए व अपने दोषी मंत्री पर अंकुश लगाया जाए।