युवाओ ने शहीदी दिवस पर लगाया सवा क्विंटल केसर बादाम दूध का लंगर

युवाओ ने शहीदी दिवस पर लगाया सवा क्विंटल केसर बादाम दूध का लंगर
सैंकड़ों लोगों ने छका दूध का प्रसाद 
गुरू गोविंद सिंह की शहादत को हमेशा रखना चाहिए याद : विजय बैंसल
बददी/ सचिन बैंसल : सिखो के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह के साहेब जादों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में बद्दी के वार्ड में दो के युवाओं ने केसर बादाम दूध का लंगर लगाया। युवाओं ने सवा क्विंटल दूध आने जाने वाले लोगो को पिलाया । बददी के विजय बैंसल ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह का परिवार इन दिनो में शहीद हुआ था। हमे उनकी शहादत को हमेश याद रखना चाहिए। 21 से 28 दिसंबर तक  दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाये जाते है। इन दिनो पंजाब समेत भारत वर्ष में लंगर लगाए जाते है। उसी उपलक्ष्य में बुधवार को वार्ड नंबर दो में गर्मागर्म दूध के लंगर का आयोजन किया गया। आने जाने वाले सैंकड़ों लोगों ने दूध का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अधिवक्ता वीके शर्मा, सूरज कौशल, बिमल बैंसल, सचिन बैंसल, राहुल बैंसल, पंकज कौशल, अंकुश कौशल, मदन गोपाल गुप्ता, रविंद्र नाथ, संजीव गुप्ता, दिनेश पटेल, दीपक कौशल, अशोक कौशल, गौरव कौशल, आरूष कौशल वंश, शिवन्दना ने प्रसाद वितरण करने में सहयोग किया।