वार्ड 8 के पार्षद जस्सी के सिर पर सजा नए बददी के अध्यक्ष का ताज

वार्ड 8 के पार्षद जस्सी के सिर पर सजा नए बददी के अध्यक्ष का ताज
कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार
एडीसी जफर इकबाल की अध्यक्षता में हुआ चुनाव
बददी/सचिन बैंसल: नगर परिषद बददी में लगभग चार माह से चला आ रहा गतिरोध थम गया है और मई माह के दूसरे सप्ताह में नया अध्यक्ष नसीब हो गया है। नए अध्यक्ष का ताज वार्ड 8 के पार्षद जस्सी चौधरी के सिर पर सजा है जबकि कांग्रेस ने बैठक का बहिष्कार करके शक्ति परीक्षण से पहले ही हार मान ली थी।
अब बजट पास होने के साथ विकास कार्यों को गति मिलने की आस भी जगी है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को जिलाधीश सोलन के निर्देश पर एडीसी जफर इकबाल ने नगर परिषद की बैठक बुलाई थी जिसमें नए अध्यक्ष का चुनाव होना था।  गुरुवार को पहले यह बैठक रखी गई थी लेकिन 9 में से कोई भी पार्षद  नहीं पहुंचा तो जिलाधीश ने चुनाव के लिए शुक्रवार को तिथि निर्धारित की। शुक्रवार को सुबह 11 बजे भाजपा के पांचो पार्षद एकत्रित होकर सदन में पहुंचे। चुनाव अधिकारी ने एक घंटे तक बाकी चार पार्षदो का इंतजार किया लेकिन जब 12 बजे तक वो सदन में नहीं आए तो उन्होने अध्यक्ष पद की चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत की।
भाजपा की ओर से अध्यक्ष के लिए एकमात्र आवेदन वार्ड-8 के पार्षद जस्सी चौधरी का आया। उनके मुकाबले किसी अन्य ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने साढ़े 12 बजे भाजपा पार्षद जस्सी चौधरी को नगर परिषद बददी का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित। उसके बाद जस्सी चौधरी के समर्थकों ने उनको कंधे पर उठाकर विजय जूलूस निकाला जिसमें भाजपा के बडे नेता जल बोर्ड उपाध्यक्ष दर्शन सैणी व वन विकास निगम के निदेशक बलविंद्र ठाकुर ,उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता, पूर्व नप अध्यक्ष नरेन्द्र दीपा, विशाल कौशल, मनोनीत पार्षद दिनेश कौशल, सोनी प्रधान, दलवीर सिंह समेत भाजपा नेता  उपस्थित थे।