कांगड़ा में ऊना की महिला से गैंगरेप, 4 लोगों पर मामला दर्ज

कांगड़ा में ऊना की महिला से गैंगरेप, 4 लोगों पर मामला दर्ज
ऊना/सुशील पंडित : थाना गगरेट के अंतर्गत आते गांव मारवाड़ी की एक महिला ने जिला महिला थाना ऊना में देहरा ज़िला कांगड़ा से सम्बंधित एक सैनिक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है । महिला की शिकायत पर पुलिस ने जीरो एफआईआर में ये मामला दर्ज किया है । महिला ने पुलिस को जो शिकायत दी है उसके अनुसार महिला करीब तीन वर्ष से फौजी को जानती थी और दोनों देहरा जिला कांगड़ा में आपस मे मिले थे ।शिकायत के अनुसार सैनिक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए और उसे बैंक के माध्यम से प्रति माह खर्च भी भेजता था ।
अक्सर सैनिक जब छुट्टी आता तो महिला के घर मारवाड़ी में ही ठहरता था । महिला ने शिकायत में बताया कि उसने सैनिक को बार बार शादी के लिए कहा तो उसने कहा कि मेरे घर आकर शादी की बात करनी होगी । महिला अपनी भाभी व अपने साथ एक अन्य महिला को लेकर फौजी के घर पर गई तो उसे मालूम हुआ कि फौजी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चे भी है । महिला का आरोप है कि जब ये राज खुला तो फौजी उसे अपने घर देहरा में एक अलग कमरे में ले गया । उसके बाद फौजी की पत्नी , मां , बहन और अन्य व्यक्ति ने जबरन पकड़ कर जमीन पर लेटा दिया और गुप्तांग में डंडा घुसा दिया ।
महिला की शिकायत के अनुसार वो अनुसूचित जाति से सम्बंधित है जबकि सैनिक सवर्ण परिवार से है । सैनिक ने मारपीट के इलावा जातिसूचक शब्द भी महिला को कहे । महिला की शिकायत के अनुसार उस से उसका व उसके साथ गई महिलाओं का  मोबाइल छीन लिया गया और उसके साथ गई महिलाओं को भी पीटा गया । महिला की शिकायत पर जिला महिला पुलिस थाना में फौजी सहित उसकी मां ,बहन व पत्नी के खिलाफ जातिसूचक व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है ।
जानकारी देते हुए संजीव भाटिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला देहरा में हुआ है लेकिन शिकायत महिला थाना ऊना में की गई है इसलिए जीरो एफआईआर में इस मामलें को पंजीकृत करके पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।