सिपला कंपनी ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत दी बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी

सिपला कंपनी ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत दी बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खेड़ा ना नानोवाल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत दी जानकारी

नालागढ़/ सुशील कौशल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खेड़ा ननोवाल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह मनाया गया ।जिसमें सिपला कंपनी की ओर से यशवंत सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षाव जीवन रक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गाड़ी चलाने को नहीं देनी चाहिए क्योंकि यह कानून जुर्म है।

उन्होंने कहा कभी भी नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए और हमें हमेशा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए और इसके बाद उनकी टीम ने सभी बच्चों को आग से बचाव की भी जानकारी दी कि अगर आग लग जाती है तो स्वयं व अपने आसपास के लोगों को किस तरह बचाया जा सकता है। प्रधानाचार्य बबीता परमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के तहत सिपला कंपनी की ओर से उनके बच्चों को बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है ।

जिसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं और उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जानकारी हर स्कूल में बच्चों को देनी चाहिए ताकि बच्चों को यातायात नियमों व अन्य जरूरी जानकारी मिल सके। इस मौके पर सिपला कंपनी के प्रबंधक दौलतराम, सहायक प्रबंधक संतोष कुमार ,सुधीर कुमार,  रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी अनिल कुमार व स्कूल का स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।