सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुट भिड़े, 14 पर मामला दर्ज

सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुट भिड़े, 14 पर मामला दर्ज

बठिंडाः सेंट्रल जेल में कैदियों और हवालातियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। इस दौरान कुछ कैदियों को चोटे आई है जिनका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने जेल अधिकारी जसपाल सिंह की तहरीर पर 14 बंदियों व दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौर हो कि बठिंडा की सेंट्रल जेल आए दिन सुर्खियों में रहती है। बठिंडा की सेंट्रल जेल में करीब 53 गैंगस्टर बंद हैं।

बड़ी गिनती में सुरक्षा बल तैनात होने के बावजूद बठिंडा की सेंट्रल जेल आए दिन कभी ड्रग्स, मोबाइल फोन तो कभी मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हाल ही में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा यहां तिरंगा फहराने से पहले बठिंडा सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट ने पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सेंट्रल जेल में करीब 53 खतरनाक गैंगस्टर बंद हैं और देश विरोधी ताकतें जेल पर हमला कर सकती हैं।