पंजाबः लोगों को राहत, अब इस Rate पर मिलेगी Whiskey और Beer, देखें List

पंजाब सरकार द्वारा शराब के नए रेट जारी

पंजाबः लोगों को राहत, अब इस Rate पर मिलेगी Whiskey और Beer, देखें List
पंजाबः लोगों को राहतः अब इस Rate पर मिलेगी Whiskey और Beer

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा आबकारी निति के तहत शराब और बियर की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। पंजाब सरकार द्वारा शराब के नए रेट जारी कर दिए गए है। जिनके तहत पंजाब में अब इसी रेट के हिसाब से शराब की बिक्री होगी। सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के तहत ठेकों में आई रेट लिस्ट मुताबिक शराब के दामों में 30 से 40 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट दर्ज हुई है, वहीं शराब की बिक्री को बनाए गए नियम के मुताबिक महानगर में 24 घंटे शराब की बिक्री की अनुमति दी गई है।

इसी के साथ ही जिले में खुलने वाले शराब के ठेकों की संख्या में बढ़ौतरी दर्ज हुई है, जिसके चलते शनिवार से जालंधर जिले के अंदर 300 से अधिक शराब के ठेके खुल जाएंगे। पंजाब सरकार द्वारा निम्नलिखित शराब के नए रेट लागू किए गए है :-