क्रिसमस पर मस्ती के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक, नदी में डाली जीप, देखें वीडियो

क्रिसमस पर मस्ती के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक, नदी में डाली जीप, देखें वीडियो

शिमला: राजधानी शिमला में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहरी राज्य से काफी संख्या में पर्यटक आने शुरू हो गए हैं। पर्यटकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है। मनाली से यह पर्यटक अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल की वादियों में पहुंच रहे हैं। पर्यटक बर्फ के बीच मस्ती कर रहे हैं, वहीं मस्ती के चक्कर में कई पर्यटक अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। जरा सी लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ सकती है। तांदी संगम के बीच एक पर्यटक वाहन ने भागा नदी को पार किया। हालांकि नदी का प्रवाह शांत था, लेकिन लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती थी। सोशल मीडिया पर पर्यटक वाहन के नदी पार करने का वीडियो भी वायरल हुआ है। एससी मयंक चौधरी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी।

वहीं शिमला में आई आपदा के बाद यह पहला मौका है कि काफी बड़ी संख्या में पर्यटक बाहरी राज्य से शिमला आ रहे हैं। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिमला में 72 घंटे में 55 हजार 345 टूरिस्ट व्हीकल पहुंचे हैं। वहीं, शिमला ट्रैफिक पुलिस भी यातायात सुचारू करने में जुट गई है, ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो। इसके लिए शिमला पुलिस ने जगह-जगह व्यवस्था कर रखी है। वहीं, रिज मैदान व माल रोड पर शिमला कार्निवाल के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्यटकों में भी शिमला में जश्न मनाने को लेकर खासा उत्साह देखा गया है। युवा-बुजुर्ग-बच्चे सभी जश्न मनाने के लिए शिमला पहुंच रहे हैं।