जालंधरः सुबह सुबह कोहरे के कारण ट्रक और कार की टक्कर में एक की मौ'त, देखें वीडियो

जालंधरः सुबह सुबह कोहरे के कारण ट्रक और कार की टक्कर में एक की मौ'त, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: महानगर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं इस घने कोहरे के  कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी दौरान कोहरे के चलते सुबह सुबह सड़क हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल, धन्नोवाली फाटक के पास मिनी ट्रक और कार की टक्ककर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान कार में सवार कोई वीआईपी व्यक्ति और उसका गनमैन मौजूद था।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दुर्घटना में ब्रेजा सवार 4 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। चारों घायलों को इलाज के लिए राहगीरों की मदद से रामामंडी के जोहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना जालंधर कैंट की चौकी परागपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए बल्लू ने बताया कि वह भी इस गाड़ी में सवार था।

इस हादसे में उसके साथ 3 लोग बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि एक की मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों के बारे में उन्हें नहीं पता की उपचार के लिए कहां ले जाया गया है। वहीं वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस हादसे के बाद सरकारी इनोवा गाड़ी पीबी 90 6667 आई। उन्होंने कहा कि इनोवा गाड़ी में गनमैन भी सवार था। वह हादसे का शिकार हुई कार में सवार व्यक्तियों को कहीं पर ले गए। जबकि कार बल्लू का कहना है कि वह भी घायलों को फोन लगा रहा है, लेकिन कोई भी उसका फोन नहीं अब उठा रहा।