नामी रेस्टोरेंट के पिज्जा में कॉकरोच निकलने पर मचा हड़कंप, देखें वीडियो

नामी रेस्टोरेंट के पिज्जा में कॉकरोच निकलने पर मचा हड़कंप, देखें वीडियो

शिमला: राजधानी शिमला में लोगों की सेहत से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। माल रोड पर स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में पर्यटकों को परोसे गए पिज्जा में कॉकरोच निकला है। लुधियाना से आए पर्यटकों ने रेस्टोरेंट में पिज्जा ऑर्डर किया था जिसमें कॉकरेच निकला है। पिज्जा में कॉकरोच देख कर पर्यटकों में रोष है। उन्होंने इस बारे में प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार लुधियाना से सौरभ अरोड़ा परिवार के साथ शिमला घूमने आए हैं। ये लोग इस नामी रेस्टोरेंट में खाने बैठे और पिज्जा ऑर्डर किया। पिज्जा खाते हुए सौरभ अरोड़ा की पत्नी की नजर पड़ी उसमें कॉकरोच था। उसने तुरंत सौरभ को खाने से रोका। कॉकरोच को देखकर सौरभ भी गुस्से में आए गए और मैनेजर से इस बारे में शिकायत की लेकिन उन्होंने रेस्टोरेंट की बदनामी के डर से कार्रवाई न करते हुए दूसरा पिज्जा लाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बात पिज्जा खाने की नहीं बल्कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी है। अगर पिज्जा खा लिया जाता तो उसे खाने से स्वास्थ्य बिगड़ भी सकता था। उन्होंने साथ लगते पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत की, साथ ही फूड इंस्पैक्टर से भी संपर्क साधने का प्रयास किया।  सौरभ ने कहा कि इस मामले की शिकायत के लिए फूड इंस्पेक्टर को फोन किया तो उन्होंने बताया कि उनकी ट्रांसफर हो गई है। नए फूड इंस्पेक्टर को जब उन्होंने फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

उधर, एक अन्य उपभोक्ता अनिशा नायर ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने इस रेस्तरां से बर्गर खाया था, जिसके बाद स्वास्थ्य बिगड़ गया था। दवा लेने के बाद स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। सौरभ ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।  वहीं सह आयुक्त, खाद्य सुरक्षा डा. विजया ने कहा कि पिज्जा में कॉक्रोच मिलने के संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय टीम शहर में दुकानों, ढाबों व रैस्टोरैंट में खाद्य पदार्थों की जांच करती रहती है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।