लोकसभा चुनाव को लेकर आज CM मान और संजय सिंह विधायकों और प्रत्याशियों के साथ करेंगे बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर आज CM मान और संजय सिंह विधायकों और प्रत्याशियों के साथ करेंगे बैठक

इन नेताओं को पार्टी में करवा सकते है शामिल

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने व सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए आप पार्टी जुटी हुई है। इस दौरान आज सीएम भगवंत मान ने अपने आवास में अहम मीटिंग रखी है। इस मीटिंग में सीएम भगवंत मान के साथ ही कुछ दिन पहले जेल से बाहर आए आप नेता संजय सिंह और संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक मौजूद रहेंगे। मीटिंग दोपहर एक बजे शुरू होगी। मीटिंग में राज्य के सारे 92 विधायक व लोकसभा चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार व नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान हर मुद्दे पर मंथन होगा। वहीं सूत्रों के अनुसार मीटिंग के बाद आप पार्टी कांग्रेस के संतोख चौधरी परिवार से उनकी पत्नी और बेटे का आज आप पार्टी में शामिल करवा सकते है और चौधरी परिवार को ही जालंधर से उम्मीदवार घोषित कर सकते है। 

लोकसभा चुनाव में आप (2022) के विधानसभा चुनाव में मिली जीत को दोहराने की कोशिश में जुटी हुई है। इस चुनाव में जीत तय करने के लिए स्ट्रेटजी भी उसी तरह की बनाई जा रही है। सीएम भगवंत मान ने सभी हलकों के उम्मीदवारों, विधायकों व मंत्रियों से लोकसभा हलका वाइज बैठक कर फीडबैक लिया। इसके अलावा वह पार्टी की ताकत कहे जाने वाले वालंटियरों से भी पहली बार बैठक की हैं। जबकि डॉ. संदीप पाठक ने जिला स्तर पर बैठकें कर रहे हैं। वहीं, अब संजय सिंह की एंट्री हुई है। पार्टी को उम्मीद है कि उनके आने से चुनाव में फायदा होगा। इस मीटिंग में यह भी तय किया जाएगा कि आखिर आप को अब चुनाव कैसे लड़ना है। किन मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों को घेरना है। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को कैसे पार्टी की ताकत बनाना है। वहीं, पार्टी की उपलब्धियों को कैसे लोगों के बीच लेकर जाना है।

पार्टी नेताओं को आ रही दिक्कतों को भी दूर करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि CM भगवंत मान पहले ही साफ कर चुके हैं कि जनता के बीच सरकार के कामों को लेकर जाना है। होटलों और पैलेसों की जगह मोहल्लों औ गलियों में जाकर लोगों से मुलाकात करनी है। AAP अभी तक कुल 10 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। हालांकि सांसद सुशील कुमार रिंकू के पार्टी छोड़ने के बाद जालंधर से अब नए सिरे से उम्मीदवार के लिए मंथन चल रहा है। पार्टी ने पांच मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है। आज अगर चौधरी परिवार आप पार्टी में शामिल होता है तो उन्हें जालंधर से टिकट देकर कांग्रेस को आप पार्टी कड़ी टक्कर दे सकती है।

दरअसल, सीएम मान ने भी जालंधर सीट पर पैनी नजर बनाई हुई है, वह इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए दो दिन पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी कर चुके है। इनमें संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से डॉ. बलबीर सिंह, खडूर साहिब लालजीत सिंह भुल्लर, अमृतसर कुलदीप सिंह धालीवाल, बठिंडा गुरमीत सिंह खुडियां शामिल है। जबकि फरीदकोट (रिजर्व) से कलाकार व CM के दोस्त कर्मजीत अनमोल, गुरप्रीत सिंह जीपी फतेहगढ़ साहिब (रिजर्व), राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर​​​​​​​(रिजर्व)व मालविंदर सिंह कंग श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।