रायपुर जखोली पंगा गांव की नन्ही लेखिका की किताब बाजार में आई

रायपुर जखोली पंगा गांव की नन्ही लेखिका की किताब बाजार में आई

ब्री बुक्स प्रकाशन  ने   शुगन रनोट की किताब वंडरफुल स्टोरी  को किया प्रकाशित

12 वर्षीय नन्ही लेखिका दून वैली स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा है

बददी/सचिन बैंसल:लोधी माजरा पंचायत के रायपुर जखोली पंगा गांव की 12 वर्षीय सातवीं कक्षा की बच्ची शगुन रनोट की किताब वंडरफुल स्टोरी बाजार में आ गई है। छात्रा ने इस किताब के माध्यम से कई रोचक कहानिनयां लिखी है। ब्री बुक्स ने इस किताब का विमोचन किया है।

पीर स्थान स्थित दून वैली स्कूल में 7 कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा को लिखने का शौक बचपन से है। स्कूल की अध्यापिका की ओर से उसे लेखन के  लिए प्रोत्साहित किया गया। रायपुर जखोली पंगा के विजय कुमार रनौट के घर  जन्मी इस बच्ची की पहली किताब बाजार में आने के बाद वह अब दूसरी  किताब गुड हेबिट  लिखनी शुरू कर दी है। ब्री बुक्स प्रकाशन ने बच्ची को यंग लेखक का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है।

शगुन रनोट ने बताया कि प्रो. रणजोध से प्रेरित हो कर इस किताब को लिखा। पहली किताब में जो कहानियां है वह राजा व रानी को ध्यान में रख कर लिखी गई है। जो काफी रोचक है। यह सब उनके दिमाग की उपज है।  आने वाली किताब में अलग अलग स्थानों पर  किस तरह से व्यवहार करना चाहिए उसे लेकर नई किताब लिख रही है जो वार्षिक परीक्षाएं पूरी होने से के बाद रलीज की दी जाएगी।