नालागढ़ साहित्य कला मंच ने पवन बंसल को दिया ' साहित्य सृजन प्रेरक' सम्मान

नालागढ़ साहित्य कला मंच ने पवन बंसल को दिया ' साहित्य सृजन प्रेरक' सम्मान

कृष्णा बंसल की पुस्तक ' छोटी दुनिया बड़ी दुनिया'का भी हुआ विमोचन।

बददी/सचिन बंसल: नालागढ़ साहित्य कला मंच द्वारा प्रो पवन बंसल को उनके द्वारा साहित्य सृजन को बढ़ावा देने के लिए साहित्य सृजन प्रेरक' सम्मान से नवाजा है। यह सम्मान उन्हे कला मंच द्वारा विवेकानंद शिक्षा कुंज परिसर में आयोजित एक समारोह में दिया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और विवेकानंद शिक्षा कुंज के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ।यह कार्यक्रम दो सत्रों में अयोजित किया । पहले सत्र में मंच की वरिष्ठ सदस्य कृष्णा बंसल की छठी पुस्तक छोटी दुनिया बड़ी दुनिया का विमोचन नालागढ़ साहित्य कला मंच के अध्यक्ष यादव किशोर गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर नालागढ़ साहित्य कला मंच के अध्यक्ष यादव किशोर गौतम ने कहा कि प्रो बंसल का साहित्य सृजन में बहुत बड़ा योगदान है। उनकी प्रेरणा से न केवल उनकी धर्मपत्नी कृष्णा बंसल ने 6 पुस्तके लिख डाली बल्कि मंच के अन्य सदस्यों को भी साहित्य प्रेरित किया है। प्रमोद हर्ष ने कृष्णा बंसल के जीवन पर प्रकाश डाला और रणजोध सिंह  ने पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत की । कृष्णा  बंसल ने भी अपनी साहित्यिक यात्रा की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर कृष्णा बंसल को भी मंच द्वारा सतत साहित्य सृजन हेतु सम्मानित किया गया। मंच के युवा साहित्यकार प्रमोद हर्ष ने कृष्णा बंसल को अपने द्वारा बनाई कलाकृति भी भेंट की। कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव हरिराम धीमान ने कियाकार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संचालन  प्रमोद हर्ष द्वारा किया गया। इस गोष्ठी में यादव किशोर गौतम, कृष्णा बंसल, सुमति सिंघल, विजय लक्ष्मी, प्रमोद हर्ष, जगदीश भारद्वाज, रणजोध सिंह, प्रताप मोहन भारतीय, अदित कंसल, जसविंद्र सिंह तथा हरिराम धीमान ने काव्य पाठ किया।