ऊना में होगा राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का आयोजन: वीरेंद्र कंवर

ऊना में होगा राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का आयोजन: वीरेंद्र कंवर

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का आयोजन जिला मुख्यालय ऊना में किया जाएगा जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 2000 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस राज्य स्तरीय खेल आयोजन में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल हॉकी खो खो शूटिंग, रेसलिंग, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो तथा एथलेटिक्स सहित करीब 15 खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी ग्रामीण विकास, पंचायती राज कृषि, पशुपालन तथा मतसय विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का आयोजन संभवत अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में आरंभ होगा तथा 5 दिन तक चलेगा। उन्होंने बताया कि आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं तथा रूप रेखाओं को अंतिम रूप देने के लिए शीघ्र ही एक और बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आयोजन की तिथियों तथा आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों व उप समितियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। 

बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के अलावा खिलाड़ियों के ठहरने व प्रायोजन के विषय में भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री व ओलिंपिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर, हिमाचल प्रदेश राज्य छठे वितायोग के अध्यक्ष व सरंक्षक हॉकी हिमाचल सतपाल सत्ती, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के महा सचिव राजेश भंडारी, कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा, सहायक सचिव संतोष कुमार व कार्यकारी सदस्य विनोद कुमार, उना जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर,  ऊना जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ऊना जिला खो-खो संघ के महासचिव प्रवीण कुमार, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान, जिला खेल अधिकारी ऊना कुलदीप शर्मा, सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।