स्वां नदी में अवैध माइनिंग करते जेसीबी मशीन सहित दो टिप्पर पकड़े

स्वां नदी में अवैध माइनिंग करते जेसीबी मशीन सहित दो टिप्पर पकड़े

एक जुलाई से 15 सितंबर तक लगी है पावंदी 

ऊना/सुशील पंडित: ऊंना में माइनिंग पर पावंदी के बाबजूद अवैध माइनिंग रुकने का नाम नही ले रही है पुलिस ने सूचना के आधार पर ऊंना की स्वां नदी में अवैध माइनिंग करते हुए लोगो पर रेड की है मौके से पुलिस को देख माफिया के लोग भाग गए लेकिन पुलिस ने अवैध माइनिंग में लगी जेसीबी मशीन और दो टिप्परों को मौके से पकड़ लिया है जिन्हें पुलिस लाइन में रखा है डीएसपी कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

वहीं माइनिंग अधिकारी नीरज कांत की मॉने तो बरसात के कारण नदीयों और खडों में नेचुरल मिनरल्स आने के कारण माइनिंग पर 1 जुलाई से 15 सितंबर तक रोक लगाई गई है ताकि नदियों में नेचुरल मिनरल्स भर सकें। लोगों को अभी इन दिनों बरसात के चलते नदियों से दूर रहने की ताकीद की गई है।