खेल मंत्री राकेश पठानिया आज करेंगे बसदेहड़ा स्टेडियम जनता को समर्पित: सत्ती

खेल मंत्री राकेश पठानिया आज करेंगे बसदेहड़ा स्टेडियम जनता को समर्पित: सत्ती

ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज खेल मंत्री राकेश पठानिया के 28 अगस्त के प्रस्तावित दौरे को लेकर समारोह स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागाधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश भी दिए। सत्ती ने बताया कि खेल मंत्री राकेश पठानिया अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बसदेहड़ा में 1.77 करोड़ से निर्मित खेल स्टेडियम जनता को समर्पित करेंगे। इसके उपरांत मंत्री लड़कों की जिलास्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ भी करेंगे।

सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि इस क्षेत्र को इंदिरा स्टेडियम के अलावा पांच अन्य खेल स्टेडियमों की सौगात मिली है। कुछ माह पूर्व अप्पर देहलां में एक करोड़ रुपये व्यय करके खेल स्टेडियम जनता को समर्पित किया गया है जबकि रविवार को बसेदहड़ा स्टेडियम का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संतोषगगढ, बहडाला और जलग्रां-टब्बा में खेल स्टेडियमों के निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा की अध्यक्षा अंजु बाला, उपाध्यक्ष अजय कुमार, पार्षद विपन राणा, सोमनाथ, बलराम चंदेल, अनिल कुमार, कुलविन्द्र सिंह, शहरी इकाई प्रधान हरीश पराशर, पहुलाल भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।