लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द नाम रखा जाए: यशपाल सिंह ठाकुर

लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द नाम रखा जाए: यशपाल सिंह ठाकुर

राजकीय डिग्री कालेज कन्या कोटला खुर्द का नाम 

ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में लिए गए लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय (अब राजकीय डिग्री कालेज कन्या कोटला खुर्द) कोटला खुर्द का नाम देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् व प्रख्यात पत्रकार अमर शहीद लाला जगतनारायण व उत्तर भारत की प्रसिद्व समाजसेवी संस्था हिमोत्कर्ष परिषद के नाम के साथ जोड़कर रखा जाए। यह बात एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष यशपाल सिंह ठाकुर,सचिव डा.रविंद्र सूद व प्रबंधक जतिंद्र कंवर व अन्य पदाधिकारियों ने जारी एक वक्तव्य में कही। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में लिए राजकीय डिग्री कालेज कन्या कोटला खुर्द का नाम लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द किया जाए।

इस संबध में प्रदेश सरकार अपनी प्रतिबद्वता पुरी करें,वहीं कालेज के लेफ्ट आऊट स्टाफ सदस्यों को भी सरकारी सेवा में अतिशीघ्र समाहित किया जाए। उन्होंने कहा कि  कालेज को सरकारी क्षेत्र में लिए हुए दो साल पुरे होने जा रहे है, लेकिन अभी तक कालेज का नाम संस्था के नाम के साथ जोड़कर नही रखा गया है। इसके अलावा कालेज के करीब 9 स्टाफ सदस्य अभी तक सरकारी सेवा में समाहित किए जाने की राह बाट रहे है। उन्होंने कहा कि इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल है, जोकि सरकारी सेवा में शामिल होने की आस लगाए हुए है।

उन्होंने कहा कि सरकार इन लेफट आऊट स्टाफ सदस्यों को यदि आवश्यक हो तो नियमों में विशेष छूट देकर सरकारी क्षेत्र में ले। उन्होंने कालेज में नियमित प्राचार्य की नियुक्ति करने, स्टाफ के रिक्त पदों को भरने व बीएससी मेडिकल व नान मेडिकल विषयों को शुरू करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत की प्रसिद्व सामाजिक संस्था हिमोत्कर्ष परिषद ने कोटला खुर्द गांव में दो दशक पूर्व इस कालेज की नींव देश के एक महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् व प्रख्यात पत्रकार अमर शहीद लाला जगतनारायण के नाम पर रखी थी।

इस कालेज की स्थापना का उद्देश्य जिला ऊना के दूर-दराज के क्षेत्रों की लड़कियों को उच्चतर शिक्षा प्रदान करना था। जिसके लिए हिमोत्कर्ष परिषद ने सरकार से लीज पर प्राप्त भूमि पर जनसहयोग से भव्य भवन व अन्य आधारभूत सुविधाएं जुटाकर कन्या महाविद्यालय शुरू किया था। इसमें बी.ए., बी.काँम, बी.सी.ए., बी.बी.ए., पी.जी.डी्.सी.ए. के अलावा जमा एक व जमा दो की आर्टस व साईंस की कक्षाओं में लड़कियों को उच्च शिक्षा दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार ने इस कालेज को सरकारी क्षेत्र में लेकर जिला का पहला सरकारी महिला कालेज का तोहफा क्षेत्र को दिया है,जिसके लिए वह राज्य सरकार के आभारी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने अमर शहीद लाला जगत नारायण जी व हिमोत्कर्ष संस्था के नाम पर इस कालेज की स्थापना में भरपूर मदद की है तथा लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी है। कालेज की स्थापना में इनके योगदान को देखते हुए इसका नामकरण लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जिला ऊना से केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, वित्ताायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से इस संबध में प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।