सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में मरीज और सिक्योरिटी गार्ड में हुई हाथापाई, देखें वीडियो

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में मरीज और सिक्योरिटी गार्ड में हुई हाथापाई, देखें वीडियो

पंचकूलाः सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में देर रात जमकर हंगामा हुआ। इसमें मरीज और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर गुत्थम गुत्था हुई, जिसमें एक दूसरे को जमकर पीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनो का बीचबचाव अलग किया। इस दौरान करीब 45 मिनट इमरजेंसी की ओपीडी बाधित रही। सूचना पर पुलिस भी इमरजेंसी की ओपीडी में पहुंची। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब एक बजे सेक्टर-4 निवासी एक युवक अपनी बहन के बच्चे को लेकर उपचार के लिए सेक्टर-6 सिविल अस्पताल पहुंचा था। जैसे ही वह इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के पास जाने लगा। वहां पर भीड़ अधिक होने के कारण सिक्योरिटी गार्ड ने उसे हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश की। इसी बीच सेक्टर-4 निवासी व्यक्ति और सिक्योरिटी गार्ड अमित कुमार के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों में हाथापाई शुरू हो गई।

इस पर इमरजेंसी में तैनात अन्य सिक्योरिटी गार्ड और डॉक्टरों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड का मेडिकल करवाया गया। वहीं दूसरे व्यक्ति को पुलिस अपने साथ ले गई। इस दौरान रात में 45 मिनट इमरजेंसी ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई थी। वीरवार को दोनों पक्षों को पुलिस चौकी बुलाया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत नहीं दी। इसके बाद दोनों पक्ष सीएमओ मुक्ता कुमार के सामने पहुंचे और उन्होंने समझौता किया। वहीं इस मामले को लेकर सिविल अस्पताल की सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार ने कहा कि इमरजेंसी में मारपीट का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता किया है।