विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बाढ़ एवं आपदा से प्रभावित लोगों को राशन किट बांटते हुए।

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बाढ़ एवं आपदा से प्रभावित लोगों को राशन किट बांटते हुए।

बददी/सचिन बैंसल: बददी की विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सौडी पंचायत के तहत आने वाले गांव माजरी व नवानंगर आपदा के  प्रभावित परिवारों को राशन किटटें वितरित की। आपदा में राशन बांटने में प्रमुख संस्थाओं में श्री हरिओम योगा सोसाईटी, दुर्गा माता मंदिर सेवा ट्रस्ट, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री, विद्या देवी मानव सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट सूरजपुर व लघु उद्योग संघ हिमाचल प्रदेश संस्थाएं प्रमुख थी। इस अवसर पर हरिओम योगा सोसाईटी के चेयरमैन डा. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बेशक इन लोगों का कुछ नहीं बचा लेकिन फिर भी मानवता के नाते हम इनके साथ है। हम इनके नुक्सान को तो पूरा नहीं कर सकते लेकिन कुछ मरहम तो जरुर लगा सकते हैं।

सरकार को तुरंत इनको जमीनें एलाट करनी चाहिए ताकि यह अपने घरौंदा दोबारा बनाने की ओर अग्रसर हो सके। इससे पहले भटौली कलां गुरुद्वारे में शरण लिए हुए लोगों के प्रति संवेदना जताने पहुंची टीमों को वहां के बारे में क्षत्रिय सेवा समिति दून के सचिव शेषपाल राणा ने विस्तार से जानकारी दी कि किस प्रकार अगस्त में हुई बारिश ने इनका सब कुछ तहस नहस कर दिया। माजरी गांव तो पूरा का पूरा बहकर बाल्द नदी में समा गया

वहीं नवांनगर गांव में भी काफी नुक्सान हुआ। अब यह लोग भटौली कलां गुरुद्वारे में रहने को मजबूर है। इस अवसर पर पार्षद कुलदीप सिंह, दुर्गा माता मंदिर सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन मोहन लाल, लघु उद्योग संघ के राज्य संयोजक विचित्र सिंह पटियाल, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के सचिव अनिल मलिक, प्रेस क्लब बददी के चेयरमैन किशोर ठाकुर, हिमुडा फलैटस अध्यक्ष मनु शर्मा, मास्टर ध्यान चंद, मास्टर श्याम लाल धीमान, बिंदू सिंह ठाकुर रिटायर्ड नायब सहित कई संस्थओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।