बद्दी राष्ट्रीय स्तर बाडी प्रतियोगिता का शुभारंभ

बद्दी राष्ट्रीय स्तर बाडी प्रतियोगिता का शुभारंभ

देश भर के नाली बाड़ी बिल्ड़र ले रहे भाग

बद्दी\सचिन बैंसल: विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर अमन फिटनेस जिम एडं सपा ने बाडी बिल़्डिंग चैंपियनशीप शुरू हो गई है।  रविवार के बिग बाजार बद्दी के प्रांगण अमन बॉडी बिल्डिंग की ओर से मिस्टर नार्थ इंडिया ओवर आल बा़डी बिल्डिंग चैंपियनशीप का आयोजन किया। इस आयोजन में 60 से 75 किलो वर्ग, 60 से 80 किलो वर्ग, मास्टर केटेगिरी, क्लासिक फिजिक सिंगल केटेगिरी की प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। प्रतियोगियों की में अव्वल रहने खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। 

समारोह में विशेष अथिति सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव, कृष्ण कौशल, मेला राम चंदेल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और इस भव्य आयोजन के लिेए फिटनेस जिम  एवं सपा के संचालक अमन पंवार को पगड़ी पहना कर उन्हें बधाई दी। देवव्र्त यादव ने खिलाड़ियों से कहा कि जीवन में स्वास्थ्य ही धन है और जो खिलाड़ी इस आयोजन में हिस्सा लेकर उन सभी को बधाई दी और कहा कि जीवन में खेल तथा जिम का अपना अलग ही महत्व है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिक निवास करता है। कृष्ण कौशल ने कहा कि बद्दी जैसे छोटे शहर में इस तरह राष्ट्र स्तर के आयोजन को कराना अपना आम में एक चुनौती है। और हम सब मिल कर आने वाले महेमानों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने देंगे जिससे बद्दी का नाम पूरे देश में रोशन होगा।