विभिन्न व्याधियों से ग्रसित लोगों को बिना चीर फाड पहुंचाई राहत

विभिन्न व्याधियों से ग्रसित लोगों को बिना चीर फाड पहुंचाई राहत

न्यूरोथैरिपी के शिविर में 61 रोगियों का बिना दवा दिए किया उपचार

न्यूरोथैरिपी विशेषज्ञ मोहिंद्र पाल ने अपनी टीम के साथ लगाया कैंप

भारत विकास परिषद ने की मधुमेह व बीपी की जांच

बददी/सचिन बैंसल: हिम औद्योगिक कल्याण सभा ने बददी के महाराणा प्रताप नगर में न्यूरोथैरिपी से संबधित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस कैंप में 61 रोगियों का बिना चीर फाड़ व बिना कोई दवा दिए उपचार किया गया। सुबह 8 बजे प्रारंभ हुए कैंप का नेतृत्व न्यूरोथैरिपी के विशेषज्ञ मोहिंद्र पाल ने किया और यह दोपहर बाद 4 बजे तक चला। शिविर का शुभारंभ श्रीकांत मैमोरियल अस्पताल ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. अंशु शर्मा ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाराणा प्रताप नगर कालोनी के अध्यक्ष मनोज कौशल शामिल हुए। हिम औद्योगिक कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर सिंह जम्वाल, महामंत्री कालिदास शर्मा व कैंप की प्रभारी सुषमा ठाकुर ने बताया कि कैंप में मोहिंद्र पाल और उनकी टीम ने इस शिविर में बिना दर्द के सभी बीमारियों का सफलता पूर्वक इलाज किया। मोहिंद्र पाल ने बताया कि न्यूरोथैरेपी द्वारा रोगों पर ध्यान रखते हुए शरीर के अलग अलग हिस्सों पर दबाब डालकर बीमारियों का ईलाज किया गया।  इसमें न दर्द होता है, न दवा होती है और न ही कोई साईड इफैक्ट होता है और हर आयु वर्ग के लोग इसमें ईलाज हुआ।

रविवार के शिविर में पेट संबधी रोग, जोडों के दर्द, त्वचा रोग, चेहरे व सिर के रोग, अस्थमा, थाईराईड, पैरालाईसिस, ह्रदय रोग, मंद बुद्वि बच्चे, मोटापा, कब्ज, एसिडीटी, गैस, दस्त, गर्दन दर्द, सरवाईकल, कमर दर्द, स्लिप डिस्क,साईटिका, महिलाओं से संबधित रोग, सिर दर्द, माईग्रेन, जुकाम, मुहांसे, मोतिया, नींद न आना,एलर्जी, सफेद दाग आदि बीमारियों का ईलाज प्राचीन न्यूरोथैरेपी पद्वति से किया गया। वहीं दूसरी ओर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज गुप्ता , सचिव रमन कौशल व कोषाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि भारत विकास परिषद की टीम इस कैंप में बीपी व शूगर की जांच निशुल्क की गई वहीं ब्लड टैस्ट भी किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा अंशु शर्मा निदेशक श्रीकांत मैमोरियल ट्रस्ट, हिमालया जनकल्याण समिति के संचालक रणेश राणा मुसाफरु, भारत विकास परिषद के सचिव रमन कौशल, राकेश यादव, हरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, मनोज कौशल, दीना नाथ, ममता भारद्वाज, अशोक ठाकुर, अंजना ठाकुर, सुषमा ठाकुर, कुलवीर, कालिदास, सुषमा, हरीश शर्मा, अमित, विकास, नरेश भारद्वाज, डिंपल, प्रेम गौतम, कविता गौतम, शांति गौतम, हरीश राणा,बलवंत ठाकुर, विचित्र सिंह, अजय गरला, दीपक वर्मा, बलवीर सिंह, चिंतन चौधरी, गिरधारी लाल कश्यप, किशोर ठाकुर व पंकज विष्ट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।