सेंट बीर स्कूल बागबानियाँ में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम

सेंट बीर स्कूल बागबानियाँ में पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम

बद्दी/सचिन बैंसल: सेंट बीर स्कूल कसम्बोवाल  बागबानिया द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्कूल के मुख्याध्यापक कुलबीर राणा ने बताया कि पर्यावरण दिवस के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया  जिसमें सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर जानकारी अर्जित की एवं बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा भी ली।

इस अवसर पर छात्रों ने पर्यावरण पर स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता में भाग लिया तथा इस उद्देश्य से की पृथ्वी पर प्राकृतिक पर्यावरण की हरसंभव रक्षा करने तथा पृथ्वी पर स्वस्थ जीवन की संभावना हमेशा बनी रहे का संदेश देते हुए बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाएं। "थिंक ग्रीन, कीप क्लीन, "से नो टू प्लास्टिक" तथा 'सेव द अर्थ, 'गो ग्रीन', विषयों पर वरिष्ठ छात्रों ने वाद विवाद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण के अवसर पर कसम्बोवाल गांव से होते हुए बागबानिया तक छात्रों ने पर्यावरण की सुरक्षा तथा धरती को हरा-भरा बनाने का संदेश देते हुए पोस्टरों  के साथ विशाल रैली का भी आयोजन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक कुलबीर सिंह राणा, अध्यापकों एवं छात्रों ने 25 फलदार, औषधीय एवं फूलों का पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक ने छात्रों को "स्वस्थ पर्यावरण, स्वस्थ भविष्य" का मूल मंत्र देते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए सकारात्मक उठाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।