नेहा मानव सेवा सोसाइटी द्वारा 13वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

नेहा मानव सेवा सोसाइटी द्वारा 13वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

कैंप में रक्त देने उमडा युवाओं का जनसैलाब, 151 ने दिया रक्त
हरे कृष्ण गौशाला के संचालक अशोक शर्मा ने किया शुभारंभ


बददी/सचिन बैंसल : हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्व सामाजिक संस्था नेहा मानव सोसाईटी ने स्व. अनुज बरूर की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्त देने के लिए युवाओं का जनसैलाब उमड पड़ा। समय पूर्ण होने पर कई युवाओं को रक्त दिए बगैर लौटना पड़ा। हरे कृष्ण गौशाला के प्रांगण में आयोजित इस शिविर में 151 रक्त के यूनिट पी.जी.आई ब्लड बैंक टीम द्वारा एकत्रित किए गए। नेहा मानव सेवा सोसाइटी द्वारा राजेन्द्र कालरा जी जिन्होंने स्वयं 94 बार अपना रक्तदान किया है और 284 ब्लड डोनेशन कैंप थैलासीमिया पीड़ितों के लिए लगाए हैं को रक्त रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। विनय कौशल को भी 128 बार रक्तदान करने के लिए रक्त रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। रणदीप बत्ता जी 156 बार रक्तदान कर चुके हैं और उन्हें गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। विपन चंदेल ने 132 बार रक्तदान किया है उन्हें भी गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। श्री हरे कृष्णा गौशाला के संचालक अशोक शर्मा और महादेव गौशाला संचालक दौलत राम भोली और अन्य कई समाजसेवी को विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

नेहा मानव सेवा सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करने में विशेष योगदान करने के लिए राम चंद बरुर, मनु सोहेल, अनु रक्षक ठाकुर, सुनील शर्मा, कपिल शर्मा, दीप शर्मा, अमन गुप्ता, आकाश गुप्ता, किशोरी लाल ठाकुर, सोहन राजपूत, कांगड़ा हेपिलिंग हैंड विशाल धीमान, सुनील भरमौरिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा मुसाफरु, शांति स्वरुप, आंचल शर्मा, पंकज ठाकुर, अमित धीमान, प्रीतम चंद, गिरधारी लाल कश्यप, भटौली के पूर्व प्रधान बलबीर सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में 151 रक्तवीरों ने रक्तदान किया और उन्हें नेहा मानव सेवा सोसाइटी द्वारा रक्त सेवा सम्मान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में रिफ्रेशमेंट के साथ बिलासपुरी धाम का आयोजन भी किया गया था जिसका रक्तदान शिविर में शामिल हुए सभी ग्रहण किया। नेहा मानव सेवा सोसाइटी के संस्थापक व सचिव पवन बरूर, उपाध्यक्ष अश्वनी महाजन, मुख्य सलाहकार राकेश मनकोटिया, कोषाध्यक्ष सुमन बरूर ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए हर रक्तदानी और सहयोगी सदस्यों का आभार वयक्त किया।