ईएसआईसी ने लोधी माजरा में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

ईएसआईसी ने लोधी माजरा में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

शिविर में 300 कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की

बददी/ सचिन बैंसल : कर्मचारी राज्य बीमा निगम और मल्होत्रा सुपर स्पैशलिटी अस्पातल काठा की ओर से आजादी के 75वें अमृत उत्सव के तहत लोधी माजरा गांव में स्थित कलर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें 3 सौ से अधिक कामगारों को स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाई वितरित की गई। शिविर में खांसी, जुखाम, बीपी, खून की कमी और नेत्र रोगी आए। 

बीटा ड्रग लिमिटेड कंपनी के निदेशक बलवंत ठाकुर ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर ईएसआईसी के सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव  विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।। शिविर में ईएसआईसी से डॉ सचिन, ड़ॉ. अनुज, डॉ. धीरज गर्ग, मल्होत्रा स्पेशिलिटी अस्पताल के ड़ॉ. मुकेश मल्होत्रा, नेत्र रोग विशेष डॉ. दिनकर मित्तल, नर्सिंग आफिसर निर्मलजीत कौर, विपिन कुमार ने रोगियों की जांच की। सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज गर्ग ने रोगियों से कहा कि वह सुबह और शाम सैर करे। नियमित व्यायाम करे। खाना खाने के बाद एकदम बिस्तर पर न जाए और भोजन में फल, दूध, दही और हरी सब्जियों का अधिक प्रयोग करें। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि बलदेव ठाकुर ने कहा कि ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार दूर दराज के उद्योगों में जाकर स्वास्थ्य जांच शिविर लगा कर सराहनीय प्रयास कर रहे है। कर्लस कंपनी के प्लांट  हैड राधा गोविंद मंत्री ने उद्योग के निदेशक महेश बियानी की ओर से ईएसआईसी और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संचालकों को अभार जताया। विशेष अतिथि देवव्रत यादव ने कहा कि कामगारों को अपने काम के साथ साथ अपने स्वास्थ्य की जांच कराना भी जरूरी है। जांच कराने के लिए उद्योग से अवकाश लेना पड़ता है। लेकिन कर्मचारी बीमा निगम की ओर से कामगारों को  कंपनी में भी सुविधा मुहैया कराई गई। इस मंौके पर निगम के शाखा प्रंबधक अलोक रंजन, नालागड़ के शाखा प्रंबधक निंशात बोध, सन्नी सिद्धू, दीपक कुमार, बीटा ड्रग कंपनीकी एचआर हैड सरिता चौहान, प्रंबधक अंकित कुमार, कलर्स कंपनी की प्रेम लता, धीरेंद्र, अमित, जयवेंद्र, मनोज, भाारती, निर्मल सिंह उपस्थित रहे।