दून विधानसभा में विकास हुआ तो दिखता क्यों नहीं: राजेश वर्मा

दून विधानसभा में विकास हुआ तो दिखता क्यों नहीं: राजेश वर्मा

बददी में प्रदेश कांग्रेस सचिव ने बोला भाजपा पर हमला

बोले-एसडीएम, बीडीओ आफिस व बीएमओ कब मिलेंगे

न बस स्टैंड बना न  रेलवे आई और फोर लेन से काम से लोग दुखी

बददी/सचिन बैंसल: दून विधानसभा में अगर विकास हुआ है दिखता क्यों नहीं। यहां पर साढे चार साल में विकास के नाम पर सिर्फ लोगों को ठगा गया है। यह बात यहां जारी प्रेस बयान में नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश वर्मा ने कही। उन्होने कहा कि भाजपा ने 2017 में अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि सत्ता में आते ही दून में एसडीएम, बीडीओ व बीएमओ कार्यालय खोला जाएगा लेकिन तीन माह चुनाव को रह गए इन मुददों को भाजपाई नेता व विधायक भूल गए। दून में स्टेडियम बनाने की घोषणा भी कोरी साबित हुई तो पहाडी क्षेत्र में कालेज भी अभी कागजों में है।

उन्होने कहा कि जहां तक बददी अस्पताल की बात है उसका भवन ही पांच साल मेें नहीं बन पाया। बस स्टैंड बददी का भी अभी दूर दूर तक पता नहीं है। दून विस में सडक, स्वास्थ्य शिक्षा का बुरा हाल है। हैल्थ सैंटरों में स्टाफ व अस्पतालों में डाक्टर नहीं है। उन्होने कहा पांच साल में फोरलेन एक इंच नहीं बन सका और वर्तमान बददी-नालागढ़ रोड जो कि हिमाचल का औद्योगिक कोरिडोर है पर चलना मुश्किल है और 15 किमी का सफर एक घंटे में तय हो रहा है। राजेश वर्मा ने कहा न तो प्रदेश सरकार बेरोजगारी के लिए कुछ कर रही न ही स्थानीय युवकों को रोजगार देेने में सफल हुई।

उन्होने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार  बनना तय है और भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए धड़ाधड चुनावी घोषणाएं कर रही है लेकिन जनता सब जान चुकी है और लोग अब इनके झांसे में आने वालेे नहीं है। दून में एक विधायक के अलावा  भाजपा सरकार के दो चेयरमैन व कई शीर्ष नेता काबिज है लेकिन आपसी तालमेल में यहां पर विकास में पिछड गया है।

बरोटीवाला -बनलगी सडक का बुरा हाल है। उन्होने कहा कि दून के पहाडी क्षेत्र बनलगी में उद्योग लगाने की घोषणाएं भी कोरी साबित हुई और वहां पर एक भी उद्योग पांच साल में जयराम सरकार नहीं लगा सकी तो रोजगार कहां से मिलना था। पुलिस भर्ती में पेपर लीक होने से कई असली युवा नौकरी लगने से वंचित रह गए। इन सब बातों का जबाव चुनावों में मिल जाएगा।