पीएसएम स्कूल देहलां में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता *मेरी संस्कृति मेरी पहचान* का आयोजन

पीएसएम स्कूल देहलां में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता *मेरी संस्कृति मेरी पहचान* का आयोजन

पीएसएम स्कूल देहलां में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता *मेरी संस्कृति मेरी पहचान* का आयोजन

ऊना/ सुशील पंडित: श्री पी एस एम पब्लिक स्कूल देहलां की प्रबंधन समिति व स्टाफ सदस्यों ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को सफल बनाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता *मेरी संस्कृति मेरी पहचान* का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के हाउस *युग प्रवर्तक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी तथा  श्रद्धेय स्वामी श्री श्रद्धानंद जी हाउस के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 5 राउंड थे, जिसमें सामान्य ज्ञान, विज्ञान, व स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित सात-सात प्रश्न पूछे गए तथा 35 अंकों कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा अंकों के साथ |
*युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती हाउस* को विजेता घोषित किया गया। हालांकि श्रद्धेेय स्वामी श्रद्धानंद ग्रुप के बच्चों ने कड़ी टक्कर दी। इस मौके पर विजेता वर्ग की इंचार्ज श्रीमती सुमन कुमारी, सव इंचार्ज श्रीमती सर्वजीत कौर, श्रीमती प्रीति कुमारी तथा बच्चों में जतिन, नितिन, सुहानी, विराज, रूही राजपूत तथा अन्य बच्चों को पुरस्कारों से अलंकृत किया जाएगा। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक व डायरेक्टर डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह, सह संचालिका श्रीमती वंदना सिंह, मुख्य अध्यापिका श्रीमती तमन्ना शर्मा, अध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी देवी, कुमारी हिमानी शर्मा, श्रीमती सुखदीप कौर व श्रीमती मोनिका मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भारत माता की जय, वंदे मातरम व इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का समापन किया गया ।