पंजाबः आप पार्टी 3 नेताओं की रिश्वत लेते की वीडियो वायरल 

पंजाबः आप पार्टी 3 नेताओं की रिश्वत लेते की वीडियो वायरल 

विपक्ष ने सरकार पर खड़े किए बड़े सवाल

मानसाः पंजाब में सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं विपक्ष के नेताओं ने एक सोशल मीडिया पर मानसा के आप नेताओं की रिश्वत लेते की वीडियो वायरल कर सरकार पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस से विधायक परगट सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि आप पार्टी के 3 नेता रिश्वत ले रहे है। जिसमें आम आदमी पार्टी मानसा के शहरी प्रधान कदामल गोयल, आप पार्टी के सेक्रेटरी और मानसा मार्किट कमेटी के प्रधान गुरप्रीत भूच्चर और मानसा यूथ प्रधान बदलियों सहित और कई कामों के लिए रिश्वत ले रहे है।

वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने लिखा है कि विधानसभा में जोर जोर से कट्टर और ईमानदारी की बाते करने वालो की सच्चाई यह है। वहीं अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल ने लिखा है कि कट्टर-बेईमान पार्टी का नॉन स्टॉप भ्रष्टाचार बन गया रोज का मामला! बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसके बाद विपक्ष ने एक बार फिर से रिश्वत के मामले में सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया है।