पंजाबः जेई की परीक्षा दौरान कड़ा उतरवाने का मामला गरमाया

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सरकार से की ये मांग

पंजाबः जेई की परीक्षा दौरान कड़ा उतरवाने का मामला गरमाया
पंजाबः जेई की परीक्षा दौरान कड़ा उतरवाने का मामला गरमाया

बठिंडाः जिलें के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज जेई के पेपर देने आए छात्रों से कड़ा उतवाने का मामला फिर से गरमा गया है। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार से इस घटना के संबंध में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है।

बता दें कि जेई का पेपर देने आए छात्रों को कॉलेज के गेट के बाहर ही कड़ा उतारने के लिए कहा गया था। इनमें छात्रों में कई सिख छात्र भी शामिल थे, जिसके कारण आज पेपर से पहले ही सिखों में रोष पाया गया। यह मामला शहर के मलोट रोड स्थित रीजनल पॉलिटेक्निक कॉलेज का है।

इस मामले को लेकर छात्रों के अभिभावकों की ओर से कड़ा विरोध भी किया। मामले संबंधित जेई का पेपर देने आए छात्र शगनप्रीत सिंह ने बताया कि वह अबोहर से जेई का पेपर देने आया था, लेकिन उसे कॉलेज के मेन गेट पर रोककर लोहे का कड़ा उतारने के लिए कहा गया, छात्र ने बताया कि यदि वह ऐसा नहीं करता तो उसे पेपर में बैठने नहीं दिया जाएगा। वहीं अब इस मामले को लेकर सिखों में काफी रोष पाया गया।