पंजाबः साधुओं से भरी कार को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

पंजाबः साधुओं से भरी कार को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

लुधियानाः खन्ना में नेशनल हाईवे सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां साधुओं से भरी कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, प्रिस्टिन माल के पास साधुओं से भरी मारुति कार को तेज वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में एक साधु की मौत हो गई। वहीं साधुओं से भरी कार से साथ अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के दौरान कार 3 बार घूमते हुए डिवाइडर से टकराई। इससे कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। वहीं कार में सवार 4 अन्य साधु घायल हुए, जिन्हें सरकारी अस्पताल खन्ना में दाखिल करवाया गया है।

​​​​​मिली जानकारी के अनुसार, साधु पटियाला से लुधियाना आ रहे थे। हादसे में मरने वाले साधु की पहचान रामा गिरी के तौर पर हुई। सड़क हादसे में घायल हुए अवतार नाथ ने बताया कि वह अपने एक साथी से मिलने के लिए लुधियाना जा रहे थे, लेकिन जब वह खन्ना पहुंचे तो उन्हें खुद नहीं पता कि पीछे से किस वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से उनकी मारुति कार 3 बार घूम गई।

अवतार ने बताया कि राहगीरों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। कार चला रहे गोरा गिरी ने बताया कि एक तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से कार में टक्कर मार दी और उन्हें पता भी नहीं चला। बिल्कुल आंख झपकने की तरह हादसा हुआ। उन्हें कार से निकाल कर अस्पताल लाया गया। हादसे के बाद आरोपी वाहन समेत फरार हो गया। सिटी थाना-2 के ASI जरनैल सिंह मामले की जांच कर रहे।