पंजाबः साढ़े 8 करोड़ रुपए की लूट का मामला, 50 लाख रुपए और बरामद करने में पुलिस के छूटे पसीने, देखें वीडियो

पंजाबः साढ़े 8 करोड़ रुपए की लूट का मामला, 50 लाख रुपए और बरामद करने में पुलिस के छूटे पसीने, देखें वीडियो

लुधियानाः सीएमएस कंपनी में हुई लूट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार मास्टरमाइंड मनजिंदर उर्फ मनी ने गांव अब्बुवाल स्थित घर के सेप्टिक टैंक में 50 लाख रुपए छिपा रखे थे। उसने इन पैसों को ईंटों से बांधकर टैंक में डाला था। इसका खुलासा उनसे पूछताछ में किया। जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और 50 लाख रुपए सीवरेज से निकाले। इसमें 500 के नोट की गडि्डयां थी। पुलिस अभी तक मनजिंदर से 1 करोड़ 50 लाख रुपए बरामद कर चुकी है। इस दौरान पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। 

इसके साथ मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नरिंदर सिंह उर्फ हैप्पी को कोठे हरि सिंह, अगलाड़ लोपे कलां जगराओं से गिरफ्तार पकड़ा। नरिंदर सिंह से पुलिस ने 25 लाख रुपए लूट के बरामद किए हैं। इसके साथ पुलिस फरार मास्टरमाइंड मनदीप कौर के मायके और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ करेगी। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें पंजाब के अलावा दूसरे स्टेटों में दबिश दे रही हैं। कंपनी से जो 5 डीवीआर गायब हुए हैं, वह भी उसी के पास हैं।

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने कहा कि अब तक आरोपियों को पकड़ने के लिए करीब 1 करोड़ के करीब पैसे खर्च हो चुके हैं। इसके साथ पैसों की खोज के लिए कर्मचारियों को सीवरेज लाइनों में घुसना पड़ा। आरोपियों ने वारदात वाले दिन काले कपड़े पहनने की योजना बनाई थी, ताकि रात के समय कुछ नजर ना आए। इसमें से कुछ ने ही काले कपड़े पहने थे। उन्होंने कहा कि मामले को सुलझाने में जितना भी खर्च आ रहा है, उसे कंपनी से ही वसूलने के लिए डीजीपी से चर्चा चल रही है।