पंजाबः फर्नेस इकाई में हुआ ब्लास्ट, 6 मजदूर झुलसे, 3 की हालत गंभीर

पंजाबः फर्नेस इकाई में हुआ ब्लास्ट, 6 मजदूर झुलसे, 3 की हालत गंभीर

लुधियाना: एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में एक फर्नेस इकाई में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां भट्ठी में शॉकर आने से ब्लास्ट हो गया। इससे 6 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर होने कारण उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि भट्ठी के बीच का गरम लोहा काफी दूर तक जाकर गिरा। जानकारी के अनुसार मंडी गोबिंदगढ़ के गांव कुंभ स्थित रामजी फर्नेस में जब भट्ठी में लोहा पिघलाने का काम चल रहा था तो इसी दौरान भट्ठी में डाली जाने वाली स्क्रैप में शॉकर आ गया। शॉकर गिरते ही भट्ठी में ब्लास्ट हो गया। इससे गर्म लोहा मजदूरों के ऊपर गिरने से 6 मजदूर गंभीर जख्मी हो गए। फर्नेस मालिकों द्वारा तीन गंभीर जख्मी मजदूरों को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जबकि, तीन मजदूरों को मंडी गोबिंदगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंडी गोबिंदगढ़ के निजी अस्पताल में राजू कुमार निवासी अंबे माजरा, तौहीद आलम निवासी बिहार और मोहम्मद मिसर निवासी मंडी गोबिंदगढ़ का उपचार चल रहा है। श्रम कानून के अनुसार फर्नेस में काम करते समय मजदूरों को सेफ्टी किट पहनाना मालिकों की जिम्मेदारी होती है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हो सके। लेकिन उक्त फर्नेस में जितने भी मजदूर काम कर रहे थे, किसी ने सेफ्टी किट नहीं पहनी थी। अगर सेफ्टी किट पहनी होती तो मजदूर इतने गंभीर तरीके से न झुलसते।