पंजाब : पुलिस कर्मी की कार का शीशा तोड़कर 30 तोले सोना और 2 लाख कैश लेकर चोर हुए फरार

पंजाब : पुलिस कर्मी की कार का शीशा तोड़कर 30 तोले  सोना और 2 लाख कैश लेकर चोर हुए फरार

लुधियाना:  जिले के खन्ना में देर रात नेशनल हाईवे पर चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। पंजाब पुलिस के हवलदार की कार का शीशा तोड़कर एक सूटकेस चोरी किया गया। सूटकेस में करीब 30 तोले सोना, 2 लाख रुपए और अन्य सामान था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और जांच पड़ताल की। जगराओं पुलिस लाइन में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी गुरविंदर कौर, पुत्रवधू और बेटी के साथ ब्रेजा कार में जगराओं से सरहिंद जा रहे थे। रास्ते में खन्ना में बीकानेर स्वीट्स पर वे मिठाई लेने के लिए रुके। इसी दौरान पूरा परिवार मिठाई की दुकान के बाहर ही गोलगप्पे खाने लगा।

कुलदीप सिंह के अनुसार, उनका ध्यान कार की तरफ ही था। क्योंकि कार की पिछली सीट पर सूटकेस रखा था, जिसमें सोने के जेवरात और कैश था। 2 मिनट भी नहीं हुए होंगे कि वे गोलगप्पे खाकर, मिठाई लेकर आए तो देखा कि कार की पिछली खिड़की का शीशा टूटा है और सीट पर रखा सूटकेस गायब है। कुलदीप सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर कौर के अनुसार, उनके बेटे की शादी नवंबर में है। घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं।

शादी के लिए ही उन्होंने सोने के जेवर खरीद रखे थे। क्योंकि वे सरहिंद जा रहे थे। क्वार्टर में सोना और कैश रखना सेफ नहीं लगा। इस वजह से साथ ही लेकर जा रहे थे कि चोरी हो गई। उधर, इस वारदात को लेकर पुलिस दुविधा में है। सिटी थाना-1 SHO हेमंत मल्होत्रा ने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है। क्योंकि सफर के दौरान इतना सोना और कैश साथ लेकर चलना समझदारी नहीं है। जहां पर वारदात हुई है, वहां कैमरे नहीं हैं। आगे पीछे लगे कैमरे देखे जा रहे हैं। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।