पंजाब : गुरुद्वारा साहिब में लगी आग

पंजाब : गुरुद्वारा साहिब में लगी आग

फरीदकोट: जिले के गांव फिड्डेकलां में गुरुद्वारा साहिब में देर रात को आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना पर SSP हरजीत सिंह मौके पर आए । फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट शर्किट माना जा रहा है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी के अनुसार, जिस समय हादसा हुआ, उस समय वहां पावन ग्रंथ के 7 स्वरूप थे, जिसमें से एक स्वरूप को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

गुरुद्वारा साहिब में आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस बल और SSP हरजीत सिंह की मौजूदगी में अवशेष संभाले गए। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच कर रहे हैं। उक्त आगजनी की सूचना SGPC को भी दे दी गई। वहां से एक टीम आ रही है, जो घटनास्थल का जायजा लेगी और जिस स्वरूप को नुकसान पहुंचा है, उसे अपने साथ ले जाएगी। वहीं पुलिस भी घटना की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस द्वारा CCTV फुटेज भी खंगाली जा रहा है कि यह सिर्फ हादसा है या किसी ने कोई हरकत की है।