पंजाबः सर्राफा बाजार में शातिर ठग ने ज्वैलर से मारी ठगी, अंगूठी लेकर हुआ फरार

पंजाबः सर्राफा बाजार में शातिर ठग ने ज्वैलर से मारी ठगी, अंगूठी लेकर हुआ फरार

लुधियानाः शहर में चोरी और ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। अब तो शातिर ठगों ने ठगी के नए-नए तरीके अपनाने शुरु कर दिए। वहीं ऐसा ही एक मामला सर्राफा बाजार से सामने आया है, जहां ज्वैलर्स को एक व्यक्ति ने ठग लिया। दरअसल, उक्त व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में आया और ज्वैलर को बड़ी ही चतुराई से ठगी का शिकार बनाया। ज्वैलर की दुकान में अंगूठी देखने के दौरान ठग ने हाथ में रखी पीतल की रिंग बॉक्स में लगा दी और सोने की चुरा ली।

अंगूठियों की अदला-बदली का तब दुकानदार को पता नहीं चला। सोने की अंगूठी का वजन करीब 5 ग्राम था। दुकानदार विशाल सहगल ने बताया कि नताशा ज्वैलर्स नाम से उनकी बाजार में दुकान है। एक दिन पहले व्यक्ति उनकी दुकान में सोने की अंगूठी खरीदने के लिए आया। उस व्यक्ति ने उनसे कई अंगूठियों के बॉक्स खुलवा लिए। अंगूठी पसंद करने के बाद व्यक्ति कहने लगा कि वह एटीएम से पैसे निकलवा कर वापस आ रहा है।

दुकानदार ने कहा कि शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो उन्होंने दुकान का स्टॉक चेक किया। दुकान का स्टॉक चेक करते समय अंगूठियों वाले डिब्बे में एक पीतल की अंगूठी पड़ी मिली। इस पर सीसीटीवी जब चेक किए तो पता चला कि वही ग्राहक दुकान में अंगूठी की अदला-बदली करके भाग गया है। थाना डिवीजन नंबर 4 के एसएचओ गुरजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी के अधार पर आरोपी को ट्रेस करने में जुटी है।