पंजाबः अध्यापकों ने मान सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया ये बड़ा ऐलान

पंजाबः अध्यापकों ने मान सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया ये बड़ा ऐलान
पंजाबः अध्यापकों ने मान सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

लुधियानाः पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत के 15 अगस्त को लुधियाना दौरे से पहले अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षा प्रोवाइडर यूनियन पंजाब" ने कच्चे शिक्षकों को लेकर एक सरकार के खिलाफ ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि लुधियाना में 15 अगस्त को 5500 अध्यापक मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने इस्तीफे सौंपेंगे। इस दौरान अध्यापकों ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जहां 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, वहीं करीब 5500 अध्यापक उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

अध्यापक यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले लंबे समय से हम पंजाब के स्कूलों में कम वेतन पर पढ़ा रहे हैं, जबकि 36000 के वेतन की घोषणा काफी समय से सरकार की ओर से की जा चुकी है लेकिन हमें अभी तक यह वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हमें आम आदमी पार्टी की सरकार से उम्मीद थी लेकिन आप सरकार भी हमारे साथ बातचीत करने को तैयार नहीं है।

इतने कम वेतन से हम नौकरी नहीं कर सकते, हम बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन हमारे परिवार को कौन चलाएंगा। अगर आम आदमी पार्टी हमारा वेतन नहीं बढ़ा सकती तो हम 15 अगस्त को सीएम भगवंत मान को तत्काल इस्तीफे देने की घोषणा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में करीब 13000 कच्चे अध्यापक हैं, हम लुधियाना जाएंगे, जहां से हम महान देश का तिरंगा झंडा फहराएंगे, हम अपनी मांगों के साथ उनका प्रदर्शन करेंगे।