पंजाबः पहली बार बिक्रम मजीठिया को लेकर सुखपाल खैहरा का आया बयान, किया ये ऐलान, देखें वीडियो

पंजाबः पहली बार बिक्रम मजीठिया को लेकर सुखपाल खैहरा का आया बयान, किया ये ऐलान, देखें वीडियो

कपूरथलाः कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने भुलत्थ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अकाली दल लीडर बिक्रम मजीठिया का धन्यवाद किया है। सुखपाल खैहरा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- बिक्रम मजीठिया का मेरे से कोई सरोकार नहीं, विरोधी पार्टी का है। बाहर आकर मीडिया में कहा- भगवंत मान जो ये जुर्म तुम कर रहे हो, सिर्फ इसलिए कि सुखपाल खैहरा खिलाफ बोलता है। बिक्रम मजीठिया ने कहा, खैहरे के साथ जुल्म हुआ है। इसके लिए मैं बिक्रम मजीठिया का शुक्रिया अदा करता हूं। वहीं, अब मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी उन्हें जबरन फंसाने के आरोप लगाए हैं।

सुखपाल खैहरा ने कहा कि मैं शतप्रतिशत कहता हूं, जिस तरह से धक्का मेरे साथ किया, झूठा पर्चा मेरे पर किया, मैं समझता हूं बिक्रम के साथ भी वही हो रहा है। मैं क्लीनचिट नहीं दे रहा। पर मुझे पक्का विश्वास है। अब भगवंत का पूरा जोर लगा हुआ है कि मजीठिया को किसी तरह फंसा दिया जाए। अगर मजीठिया को ये पकड़ते हैं तो मैं उसके साथ डट कर खड़ा रहूंगा, मैं उसकी सपोर्ट करूंगा। खैहरा ने कहा कि कोई पॉलीटिकल लीडर नशों का व्यापारी नहीं है।

हमारे साथ हजारों लोग चलते हैं, जो फंस जाते हैं। उनकी तस्वीरें हमारे साथ हो सकती हैं, फोन हमें आ जाते हैं। उसके लिए हमें गुनाहगार बना देते हैं। सुखपाल खैहरा ने अपने भाषण में कहा कि जिस तरह झूठा पर्चा मेरे पर हुआ, वही मजीठिया के साथ भी हुआ। जबकि बिक्रम मजीठिया पर जो पर्चा दर्ज किया गया था, वे कांग्रेस की चन्नी सरकार के समय किया गया था। इसी मामले को लेकर अब भगवंत मान सरकार की जांच कमेटी बिक्रम मजीठिया को पटियाला बुला कर पूछताछ कर रही है।