पंजाबः अब हाईवे पर गऊओं से भरे ट्रक सहित तस्करों को किया काबू

पंजाबः अब हाईवे पर गऊओं से भरे ट्रक सहित तस्करों को किया काबू

लुधियानाः जालंधर को धोगड़ी में स्थित फैकट्ररी में गौ मास पकड़ने के बाद अब बरनाला-पटियाला रोड नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थान टी प्वाइंट सामने पैट्रोल पंप पर शिवसेना बालासाहेब ठाकरे शिंदे ग्रुप ने गऊओं से भरा हुआ ट्रक काबू किया है। इस दौरान शिव सेना के नेताओं ने तस्करों को भी काबू किया है। शिवसेना बालासाहेब ठाकरे शिंदे ग्रुप के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बरनाला साइड से गौ का ट्रक पटियाला के साइड से पंजाब से किसी और स्टेट में काटने के मकसद से ले जाया जा रहा था। जिसकी जानकारी उन्होंने पंजाब पुलिस के कंट्रोल रूम एवं उन्होंने अपने जिला संगरूर के प्रधान अमित कुमार को दी। जिसके बाद संगरूर पुलिस और गौ रक्षा दल द्वारा टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई। कुछ ही समय बाद ट्रक आते हुए दिखाई दिया उसे रोक के चैक किया तो उसमें 13 गऊओं को बेरहमी से भरा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने ट्रक को काबू करते हुए मौके पर ही 3 तस्करों को काबू किया है।

बता देंकि इससे पहले थाना आदमपुर के अधीन आते गांव धोगड़ी में स्थित एक फैक्ट्ररी से शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के कोमी प्रधान गौ रक्षा दल ने बताया था कि गऊओं को काट कर रखा जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने मौके पर रोहित जोशी शिव सेना बाला साहिब ठाकरे तथा उनकी टीम ने थाना आदमपुर के एसएचओ मंजीत सिंह को सूचित किया तथा मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची। पुलिस रेड में 13 मुस्लिम युवकों को मंजीत सिंह ने काबू किया था। जिसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री में क्विंटलों के हिसाब से गौ मास सहित 13 लोगों को काबू किया था।