पंजाबः मूसेवाला हत्याकांड में संदीप केकड़े का भाई बिट्टू गिरफ्तार

पंजाबः मूसेवाला हत्याकांड में संदीप केकड़े का भाई बिट्टू गिरफ्तार
पंजाबः मूसेवाला हत्याकांड में संदीप केकड़े का भाई बिट्टू गिरफ्तार

लगातार प्रियव्रत फौजी के संपर्क में था और लॉरेंस के साथ भी था जेल में 

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस लगातार एक्शन में नजर आ रही है। इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने संदीप केकड़ा के भाई बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बिट्टू को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। बिट्टू पर मूसेवाला की रेकी करने का भी आरोप है। बिट्टू लॉरेंस के साथ जेल में रह चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक बिट्टू केकड़े के साथ रेकी भी कर रहा था और पुलिस उसकी काफी देर से तलाश कर रही थी।

सीआईए प्रभारी प्रीतपाल सिंह ने उसे हरियाणा के डबवाली से गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि प्रियव्रत फौजी के लगातार संपर्क में था और लॉरेंस के साथ जेल में भी था।पता चला है कि बिट्टू ने ही केकड़े को रेकी करवाया था। दोनों भाई लंबे समय से रेकी कर रहे थे। बिट्टू को पुलिस द्वारा मानसा लाया गया है और उसे जिला अदालत में पेश कर पुलिस उसका रिमांड हासिल करेगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके कि वह और किसके संपर्क में था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नए चेहरों के शामिल होने के बाद करीब आधा दर्जन और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बता दें कि पुलिस ने शनिवार को मूसेवाला की हत्या करने वाले आखिरी शूटर दीपक मुंडी को उसके दो साथियों कपिल पंडित और राजिंदर जोकर के साथ नेपाल सीमा पार करने की तैयारी कर रहे थे।