पंजाबः घर के बाहर खड़ी कार को व्यक्ति ने लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार, देखें CCTV

पंजाबः घर के बाहर खड़ी कार को व्यक्ति ने लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार, देखें CCTV

कपूरथलाः नरोत्तम विहार क्षेत्र में देर रात व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी कार को आग लगा दी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया वासी नरोत्तम विहार ने शिकायत में बताया कि 15 जनवरी की रात को उसने अपनी कार घर के बाहर गली में खड़ी की थी। रात करीब 2 बजे अचानक उसकी आंख खुली। तो उसने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा कि उसकी कार को आग लगी हुई थी। उसने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को उठाया और बाहर निकल कर तुरंत पानी की मदद से आग को बुझाया।

इसके बाद उसने घर को अच्छी तरह देखा तो घर के प्रांगण में एक डंडा पड़ा हुआ। जिसमें कपड़ा लपेटा हुआ था जोकि जला हुआ था। उसने जब सीसीटीवी फुटेज को बैक कर देखा तो पता चला कि सुमेश उर्फ सन्नी वासी नरोत्तम विहार हाल वासी औजला रोड मोहल्ला ठाकुर नगर बाइक पर आया और बाइक साइड में लगाकर एक बोतल हाथ में लिए घर की तरफ आता दिखाई दिया। उसने बोतल का ढक्कन खोल कर फेंक दिया और कार के पास आकर उस पर तेल डाल कर आग लगा दी। फिर उसने एक डंडा सहित कपड़ा तेल डाल आग लगाकर उसके घर के अंदर फेंक दिया। और बाइक से फरार हो गया।

सिटी थाना पुलिस ने जीवन प्रकाश की शिकायत के आधार पर आरोपी सुमेश के खिलाफ धारा 436, 427, 336, 506, 511 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जाँच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है। यह वारदात आरोपी सुमेश कुमार ने पुरानी रंजिश के चलते की है। ASI गुरशरण सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरशरन सिंह ने कहा कि कुछ वर्ष पहले जीवन प्रकाश ने आरोपी के ऊपर 5 लाख रूपए फिरौती मांगने का मामला भी दर्ज करवाया था। आरोपी सुमेश कुमार को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।