पंजाबः सब्जी मंडी में 5 दुकानों में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

पंजाबः सब्जी मंडी में 5 दुकानों में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

कपूरथलाः पुरानी सब्जी मंडी में देर रात आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात 5 दुकानों में भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। घटना रात लगभग 2:30 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के अधिकारी हरप्रीत सिंह की टीम ने 2 गाड़ियों के साथ आग बुझाने में जुटी रही। 4 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।   

जानकारी अनुसार देर रात लगभग 2:30 बजे पुरानी सब्जी मंडी में की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते उसने आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है। चौंकीदार की सुचना के बाद दुकान PCR टीम, दमकल विभाग और दुकानों के मालिक भी पहुंच गए। 

इस आग की चपेट में 5 दुकानें जलकर राख हो गई है। जिनमें सब्जियां, घरेलू सामान, किराना, आइसक्रीम, चप्पलें आदि रखा हुआ है। आग को देखकर मंडी के चौकीदार रमेश ने मंडी के आसपास रहने वाले लोगों को सूचित किया। जिन्होंने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया।  

जिसके बाद क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करवाकर फायर ब्रिगेड की टीम और 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड के अधिकारी हरप्रीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 4 घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया है। इस घटना दौरान एक सिलेंडर भी बरामद हुआ है। वहीँ सूत्रों की माने तो आग लगने के दौरान कुछ धमाके की आवाजें भी आई है।