पंजाब : शराब कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाब : शराब कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

पठानकोट : पंजाब में नई शराब नीति लागू होने के बाद इस बार डरा-धमका कर शराब के ठेके अलॉट किए गए है। जिसके बाद पुराने ठेकेदारों का काम बंद हो गया है और वह अपना सामान लेकर वापस लौटने की तैयारी में हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में यह सब हुआ है। इस साल शराब ठेकेदारों के ठेकों पर काम करने वाले कर्मचारियों पर गाज गिरती नजर आ रही है।

इनमें से कुछ को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण इन कर्मचारियों ने शराब ठेकेदार के परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपने परिश्रमिक की मांग की है। उन्होंने बताया कि वे पिछले एक साल से शराब ठेकेदारों के यहां काम कर रहे है। लेकिन पिछले 2 साल से उन्हें वेतन नहीं मिला है और इस साल शराब नीति में बदलाव के बाद नए ठेकेदार आ गए है।

उन्होंने कहा कि जब भी ठेकेदारों को वेतन की मांग की जाती है,तो ठेकेदारों का कहना है कि जल्द ही वेतन मिल जायेगा। लेकिन हकीकत यह है कि वे अपना सामान पैक कर यहां से जाने की तैयारी कर रहे है। लेकिन हमारे वेतन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।