पंजाबः अदानी सेलो प्लांट के बाहर किसानो का प्रदर्शन, देखें वीडियो 

पंजाबः अदानी सेलो प्लांट के बाहर किसानो का प्रदर्शन, देखें वीडियो 

मोगाः गांव डगरू के पास बने अदानी सेलो प्लांट के बाहर संयुक्त किसान मोर्चे के बेनर तले भारती किसान यूनियन एकता उग्राहा की ओर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में हजारों की गिनती में महिलाओं सहित किसान इकट्ठे हुए। वहीं जानकारी देते हुए किसान नेता ने कहा के सरकार मंडियों को बंद करवाना चाहती है और जो गेहूं की खरीद है प्राइवेट हाथों में सौंपना चाहती है। किसानों का कहना है कि ऐसे में मंडी में काम करने वाले मजदूर, ट्रक ड्राइवर, पल्लेदार के इलावा लाखों लोग बे-रोजगार हो जाएंगे।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

वहीं पंजाब सरकार 26 नए सेलो प्लांट खोलने जा रही है जो सभी कॉपरेटिव घरानों के हाथों में होंगे। जिसका आज उनके द्वारा विरोध किया जा है। किसानों ने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि सभी सेलो प्लांट को वह खुद संभाले। जिससे किसानो के साथ-साथ दूसरे लोग भी अपना जीवन सही तरीके से चला सके। किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे पूरी ना की तो उनकी ओर से संघर्ष तेज किया जाएगा। वहीं किसानो ने अपील की है कि कोई भी सेलो प्लांटों में गेहूं लेकर ना जाए।