पंजाबः वारदात को अंजाम देकर कार सवार फरार, देखें वीडियो

पंजाबः वारदात को अंजाम देकर कार सवार फरार, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब/ संदीप शर्माः नंगल में लगातार तीसरे दिन लूट की वारदात का मामला सामने आया है। आज एक बार फिर से नंगल में लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन इस बार लुटेरे कार में सवार होकर आए और बुजुर्ग महिला की बांहों से दो सोने की चूड़ियां उतारकर फरार हो गए। नंगल शहर में लगातार तीसरे दिन हुई लूटपाट से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस लुटेरों को पकड़ने में नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है। इस लूट की घटना को लेकर कई जगहों के सीसीटीवी चेक किए गए हैं, जिनमें से कई सीसीटीवी पुलिस के हाथ लग गए हैं। बुजुर्ग महिला के मुताबिक, सुबह जब वह अपने घर के सामने टहल रही थी तो उनके सामने दो कारें आईं, जिनमें से एक कार आगे चली गई। जबकि दूसरी कार उस महिला के पास आकर रूकी।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इस दौरान कार की अगली सीट पर बैठा व्यक्ति उससे बातचीत करने लग जाता है और उनके पीछे की सीट पर एक महिला बैठी हुई थी, जो कि उससे गाड़ी से उतरकर मिलने लगती है और कहती है कि आपने हमें पहचाना नहीं। कार सवार महिला कहती है कि लेकिन उसने आपको पहचान लिया है। इतना कहकर वह महिला को जफ्फी डाल लेती है और दोबारा कार में बैठ जाती है। उसके बाद वह सभी बुजुर्ग महिला से कहते है कि आप हमारे लिए अपने घर से पानी ले आओ, हमें पानी पीना है लेकिन हम अंदर नहीं आना चाहते। आगे कहते है कि हमें यहीं बैठकर पानी पीना है, हमें आगे जाना है  हम जल्दी में हैं। यह सुनकर बुजुर्ग महिला पानी लेने के लिए अपने घर की ओर मुड़ती है और अपने गेट तक पहुंचती है, लुटेरे गाड़ी स्टार्ट करके भाग जाते हैं और लुटेरे भाग जाते हैं। बुजुर्ग महिला के मुताबिक 10 मिनट बाद जब वह घर के अंदर आती है तो देखती है कि उसके हाथ से 2 सोने की चूड़ियां गायब हैं और जब वह बाहर आती है तो दोबारा देखती है और चिल्लाने लगती है, तब तक लुटेरे फरार हो चुके होते हैं।

जिसके बाद वृद्ध महिला अपने बेटे को फोन करती है और उसे वहां बुलाती है, जिसके बाद वह पुलिस स्टेशन जाकर पूरी घटना की शिकायत देती है। उनके मुताबिक पुलिस ने भी वहां आकर जायजा लिया गया। इस संबंध में जब SHO नंगल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस लूट की घटना को लेकर हमारी पार्टी ने कई जगहों के सीसीटीवी चेक किए हैं। जिनमें से काफी सीसीटीवी हमें मिल गए हैं और उसके आधार पर हम जल्द ही इन लूट की वारदातों को पकड़ लेंगे। पुलिस ने नंगल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से मेल-मिलाप न करें, अगर कोई ऐसा अनजान व्यक्ति आपके पास आता है जिस पर आपको संदेह हो तो आप तुरंत पुलिस को सूचित कर सकते हैं।