पंजाबः पूर्व मंत्री के घर ED की दबिश, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

पंजाबः पूर्व मंत्री के घर ED की दबिश, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

लुधियाना: कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर आज सुबह ईडी द्वारा छापेमारी करने की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद एक बार फिर से राजनीति गलियारे में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार आशु के साथ ही कांग्रेस नेता मीनू मल्होत्रा के घर पर भी ईडी ने रेड की। ईडी टीम ने दस्तावेजों की जांच कर कुछ कागज अपने कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि उनके घर के बाहर सीआरपी का सख्त पहरा लगा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत भूषण आशू की पत्नी सुबह मंदिर गई थी। जब वह वापस आई तो उसे और पूर्व मेयर बलकार सिंह को पुलिस ने घर के अंदर दाखिल नहीं होने दिया। 

इसके अलावा उनके मोबाइल्स ले लिए गए। इसके बाद जांच शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि आय से अधिक मामले को लेकर यह जांच हो रही है। बताया जा रहा है कि ED टीम सुबह-सुबह ही आशु के लुधियाना स्थित कोचर मार्केट के पास बने घर में पहुंची। इसके अलावा फूड एवं सप्लाई विभाग के कई अफसरों के घर भी जांच चल रही है। ED टीम द्वारा मामले के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, जबकि पूर्व मंत्री आशु के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में भारत भूषण अशोक फूड एवं सप्लाई मंत्री थे।

उस दौरान आशु पर अनाज ढुलाई समेत कई अन्य घोटालों के आरोप लगे थे। गौरतलब है कि भारत भूषण आशु टेंडर ट्रांसपोर्ट घोटाले मामले में जेल जा चुके हैं। उन पर कई तरह की अवैध संपत्ति बनाने का भी आरोप है। इसके अलावा आशु के करीबी मीनू मल्होत्रा का नाम भी टेंडर घोटाले से जुड़ा हुआ है। उनके घर भी ईडी की टीम पहुंची है और परिवार से पूछताछ की जा रही है। दोनों के घर रेड जारी है और पूछताछ व दस्तावेजों को जब्त किया जा रहा है।