पंजाबः चूहे के मामले में विवादों में घिरे सिविल अस्पताल पहुंची डिप्टी कमिश्नर साक्षी, देखें वीडियो

पंजाबः चूहे के मामले में विवादों में घिरे सिविल अस्पताल पहुंची डिप्टी कमिश्नर साक्षी, देखें वीडियो

लुधियानाः सिविल अस्पताल में बीते दिन जरनल वार्ड में भारी मात्रा में चूहों के घूमने, मरीजों का सामान खाने और मरीजों पर चढ़ने का मामला काफी चर्चा में रहा था। वहीं इस मामले को लेकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई। इस विवादित मामले को लेकर आज डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी निरीक्षण करने के लिए सिविल अस्पताल पहुंची।जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने सिविल अस्पताल में आ रही समस्याओं का जायजा लिया है और अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने चूहों की 70% समस्या का समाधान कर दिया है। साथ ही उन्होंने सिविल अस्पताल के पिछले हिस्से में ऑपरेशन की समस्या को दूर कर कॉम्पैक्ट को चालू कर दिया है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें 

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर साक्षी सानी ने कहा कि पिछले दिनों चूहों के मामले में एक वीडियो सामने आया था। जिसमें चूहों के कारण देर रात को मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। इस मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण कर जायजा ले लिया है इसका 70% समाधान हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कचरे वाले कॉम्पेक्टर को भी शुरू कर दिया गया है और अब इस समस्या से जल्द मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि हर सरकारी संस्थान और अस्पताल में एक कार्यालय भी निर्धारित किया है ताकि वे वहां बैठ सकें और लोगों की समस्याएं सुन सकें। इसके अलावा उन्होंने फायर सिस्टम की सुरक्षा के लिए फायर बैन की भी बात कही, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की देखरेख में अधूरे काम को जल्द पूरा किया जाएगा।