पंजाबः इस कांग्रेस सासंद का पीए बन युवक ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए

पंजाबः इस कांग्रेस सासंद का पीए बन युवक ने  सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए
पंजाबः इस कांग्रेस सासंद का पीए बन युवक ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए

लुधियानाः पंजाब में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। हाल ही में आप सरकार के कैबिनेट मंत्री का पीए बन अध्यापक की नौकरी दिलवाने के नाम आरोपी ने ठगी मारी थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब लुधियाना से ठगी का मामला सामने आया है। कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू का पीए बन कर लोगों को निगम में सरकारी नौकरी का झांसा देने के नाम पर ठगी मारी गई। थाना टिब्बा की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी मारी है।

फिलहाल अभी एक मामला सामने आया है और पुलिस ने इस मामले में आरोपी को नामजद भी कर दिया है। जानकारी देते हुए कमल किशोर निवासी सलेम टाबरी ने बताया कि आरोपी का नाम संदीप शर्मा है। आरोपी ने लाक डाऊन के समय उससे अढ़ाई लाख रुपये लिए थे। संदीप ने उनसे कहा था कि वह सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू का पीए है। वह नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में उसे नौकरी लगवा देगा। कमल मुताबित पिछले जून 2020 से आरोपी उसे सरकारी नौकरी के लारें लगा रहा था। आरोपी संदीप से जब भी वह नौकरी की बात करता तो वह कोई न कोई बहाना बना देता।

कमल किशोर मुताबिक उसने मजबूरन थाना टिब्बा में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। कमल मुताबिक वह मार्केटिंग का काम करता है। कमल ने बताया कि आरोपी संदीप ने नकद पैसै उससे लिए थे। कमल मुताबिक आरोपी ने कभी बिट्‌टू से उसकी बात नहीं करवाई। आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया था। आरोपी के घर के आस-पास से पता किया तो पता चला कि आरोपी संदीप ने कई लोगों के पैसे देने है। आरोपी ने कई लोगों से ठगी मारी है। कमल ने बताया कि आरोपी संदीप के पास लोगों को ठगने का बहुत हुनर है।

आरोपी संदीप ने अपनी गाड़ी के आगे भी कांग्रेस की प्लेट लगाई हुई है ताकि देखने वाले कोई पूरा प्रभाव पड़े की वह बहुत बड़ा नेता है। आरोपी ने कई बार उसे बिट्‌टू के साथ फोटो दिखाई। कमल मुताबिक आरोपी संदीप ने कहा कि उसने कई लोगों को पुलिस की नौकरी भी दिलवाई। कमल मुताबिक उसके पिता के दोस्त ने संदीप से मिलवाया था।