पंजाब : दो पक्षों में झड़प दौरान हमलावरों ने पार्षद की तोड़ी गाड़ी

पंजाब : दो पक्षों में झड़प दौरान हमलावरों ने पार्षद की तोड़ी गाड़ी

लुधियाना: टिब्बा रोड के चरण नगर इलाके में कुछ लोगों की आपस में झड़प होने का मामला सामने आया है। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाने के लिए वार्ड नंबर 13 के पार्षद सरबजीत सिंह अपनी इनोवा कार में आए थे। इस दौरान हमलावरों ने सिविल अस्पताल में पार्षद की गाड़ी तोड़ने के साथ कुछ लोगों पर भी हमला कर दिया। जब तक पार्षद पूरा मामला समझ पाते तब तक हमलावरों उनकी गाड़ी तोड़ दी। गाड़ी में लाए गए घायलों के साथ अस्पताल में भी मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों की संख्या 20 से 25 है। सभी बदमाश अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर आए । करीब 10 से 15 मिनट हमलावर अस्पताल में रहे। आरोपियों ने अस्पताल के कई गमले भी तोड़े।

इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस पहुंची। घायलों की पहचान मनप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, राजवंत कौर और संदीप कौर के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ का ये तीसरा मामला है। घटना की जानकारी देते हुए बलविंदर सिंह ने बताया कि उसके बेटे को इलाके का एक मेडिकल स्टोर वाला नशे की गोलियां सप्लाई करने के लिए कहता है। पहले उसका बेटा उसके कहने पर काम कर देता था। अब परिवार की सख्ती के बाद बेटा मनप्रीत सिंह नशे की गोलियां सप्लाई करने नहीं जाता। बेटे को भी आरोपियों ने नशे के दलदल में धकेल दिया था, लेकिन अब उनका बेटा सुधर गया है।

बलविंदर सिंह मुताबिक वीरवार रात को उन्हीं बदमाशों ने उसे गली में अकेला देख कर हमला कर दिया। मनप्रीत की चिल्लाने की आवाज से परिवार के लोग जब उसे बचाने गए तो बदमाशों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की। गली में बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर ईंट पत्थर चलाए। बदमाशों ने घर में घुस कर बेटी संदीप कौर और बुजुर्ग राजवंत कौर के साथ भी मारपीट की। बदमाशों ने संदीप कौर के चेहरे पर तेजधार हथियार से वार किए। संदीप कौर के मुताबिक बदमाशों ने उसे बालों से भी घसीटा। पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।